रूढ़

रूढ़ 
रूढ़ शब्दों की दो विशेषताएँ हैं -
1. ये शब्द अन्य शब्दों के मेल से नहीं बनते 
2. इनका सार्थक खण्ड नहीं होता।
अर्थात ऐसे शब्द जिनकी रचना  दो शब्दों के योग से नहीं हुआ  है और न ही उनके  सार्थक खण्ड  संभव है , रूढ़ शब्द कहलाते हैं।  जैसे - दिन, पीतल, आम, घर, खेत, रस्सी, किताब, नाक, गेहूँ, चना, सूर्य, गगन आदि। 
टीप - व्यक्तिवाचक संज्ञा के सभी शब्द रूढ़ शब्द के उदाहरण हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें