विकारी शब्द

विकारी शब्द 

विकारी का शाब्दिक अर्थ है - विकार {परिवर्तन} से बना नया शब्द।  

परिभाषा -  ऐसे शब्द जिनका रूप परिवर्तन लिंग ,वचन और कारक के आधार  हो जाता है , विकारी शब्द कहलाते हैं।  संज्ञा, सर्वनाम,  विशेषण और क्रिया शब्द विकारी शब्द कहलाते हैं।  
जैसे - विद्यालय , लम्बाई, बचपन, बुढ़ापा, पुस्तक, मैं, तुम, उसे ,उनको, पढ़ना, खेलना , आना आदि । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें